संभावित तीसरी कोरोना संक्रमण लहर के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को रहना होगा तैयार -कमिश्नर शुक्ला

khabarkaasar

June 5, 2021

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

संभावित तीसरी कोरोना संक्रमण लहर के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को रहना होगा तैयार -कमिश्नर शुक्ला

संभावित तीसरी कोरोना संक्रमण लहर के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को रहना होगा तैयार -कमिश्नर शुक्ला जूनियर डॉक्टरों को बच्चों के इलाज ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

संभावित तीसरी कोरोना संक्रमण लहर के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को रहना होगा तैयार -कमिश्नर शुक्ला

जूनियर डॉक्टरों को बच्चों के इलाज के लिए दे ट्रेनिंग

कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक संपन्न

सागर –

कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक रूप से तैयार रहना होगा  एवं समस्त जूनियर डाक्टरों को बच्चों के इलाज करने के लिए ट्रेनिंग प्रारंभ करें उक्त निर्देश संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में समस्त डाक्टरों को दिए । इस अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा सहित अन्य मौजूद थे ।

संभागायुक्त शुक्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित लहर को देखते हुए हमें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में समस्त आवश्यक प्रबंध रखना होंगे साथ ही जूनियर डाक्टरों के बच्चों के इलाज करने के लिए ट्रेनिंग शुरू करें जिससे संभावित तीसरी लहर के लिए हमें डॉक्टर की कमी न हो और अभी से ही रिक्त पड़ी  पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती को शीघ्रता से करें ।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए अलग से आईसीयू एवं एसएनसीयू वार्ड की स्थापना करें उन्होंने निर्देश दिए कि तीसरी लहर के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हेतु मांग पत्र प्रस्तुत करें जिससे समय पर उपलब्ध कराई जा सकें ।

संभागायुक्त शुक्ला ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 42 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और इसके लिए शासन द्वारा आवश्यक दवाओं एवं इंजेक्शन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस मरीजों के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अलग से 2 वार्डों का निर्माण कराया गया है जिसमें 42 मरीज उपचार रत हैं जिनमें से 13 मरीजों के सफल ऑपरेशन भी किए जा चुके हैं ।

संभागायुक्त शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए लगने वाले रेमदेसीविर इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है।

  संभागायुक्त शुक्ला ने ब्लैक फंगस के  मरीजों की जानकारी  प्राप्त की और निर्देश दिए कि अच्छा सा अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए और आवश्यक इंजेक्शन एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि  जो भी मरीज अभी उपचाररत  हैं उनको समय पर चाय, नाश्ता ,भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की फायर सेफ्टी सिस्टम को अपडेट रखा जावे और समय-समय पर मार्क ड्रिल की जावे।

Leave a Comment