सागर को बाईपास मिलने की संभावना हुई प्रबल-शैलेंद्र जैन

khabarkaasar

June 4, 2021

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर को बाईपास मिलने की संभावना हुई प्रबल-शैलेंद्र जैन

सागर को बाईपास मिलने की संभावना हुई प्रबल-शैलेंद्र जैन   विधायक की पहल पर सागर को जल्द मिल सकता है 118 करोड़ ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर को बाईपास मिलने की संभावना हुई प्रबल-शैलेंद्र जैन

 

विधायक की पहल पर सागर को जल्द मिल सकता है 118 करोड़ का बायपास

 

 

सागर को जल्द मिल सकती है 18 किलोमीटर लंबे बाईपास की सौगात, 18 किलोमीटर लम्बा, 17 मीटर चौड़ा बायपास करीब 118 करोड़ की लागत से बनेगा।*

 

सागर। लोक निर्माण मंत्री माननीय गोपाल भार्गव एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर के प्रस्तावित बाईपास को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की चर्चा।

 

 

संभागीय मुख्यालय सागर के लिए बाईपास की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है इस संबंध में आज सागर विधायक शैलेंद्र जैन की पहल पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री माननीय गोपाल भार्गव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभाग के मुख्य अभियंता आर एल वर्मा एवं कार्यपालन यंत्री जायसवाल से सागर नगर के प्रस्तावित बाईपास के संबंध में जानकारी ली विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि सागर की बढ़ती हुई आबादी एवं बढ़ते हुए यातायात दबाव को लेकर बाईपास की आवश्यकता काफी लंबे समय से महसूस की जा रही है इसके लिए हम काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं और अब हम सफलता के काफी नजदीक पहुंच गए हैं हमारे यशस्वी मंत्री माननीय गोपाल भार्गव जी ने हमें आश्वस्त किया है हम कि हम शीघ्र ही इसकी स्वीकृति कराएंगे उन्होंने बताया कि प्रस्तावित बाईपास बमोरी तिराहे से प्रारंभ होकर पथरिया जाट नवीन आरटीओ के पीछे की पहाड़ी चढ़ते हुए कनेरा देव मशान झिरी, आमेट रजौआ बदौना होते हुए भोपाल रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर यहां जुड़ जाएगा

यह बाईपास लगभग 18 किलोमीटर लंबा और 17 मीटर चौड़ा होगा इसकी लागत लगभग 118 करोड़ों पर होगी। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर यादव जिला महामंत्री शैलेश केशरवानी जिला कलेक्टर दीपक सिंह पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह उपस्थित थे।

Leave a Comment