अनलॉक के समय समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी करे सतत मॉनिटरिंग -कलेक्टर सिंह

अनलॉक के समय समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी करे सतत मॉनिटरिंग -कलेक्टर सिंह

अनलॉक प्रक्रिया आज से, की गई समस्त चाक-चौबंद व्यवस्थाएं

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भी करें सतत मॉनिटरिंग

सागर –

5 जून दिन शनिवार को संपूर्ण  जिला में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, अनलॉक के समय समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य निरंतर मॉनिटरिंग करें एवं गाइडलाइन का पालन कराएं।

 उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त अधिकारियों को दी गई ।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि 5 जून को प्रातः 6ः00 बजे से संपूर्ण जिला गाइडलाइन के तहत अनलॉक किया जा रहा है किंतु । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम सब अनलॉक की राह देख रहे हैं उसी तरह कोरोना संक्रमण वायरस भी हम सबकी राय दिख रहा है इसलिए हमें सबको सतर्क एवं सजग रहकर घर से बाहर निकलना होगा जिससे हम सभी कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे ।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ प्रातः 6ः00 बजे से सतत मॉनिटरिंग करेंगे जिससे कहीं भी एक स्थान पर 6 से अधिक व्यक्ति एकत्र ना हो सके और कोई भी दुकान पर 6 से अधिक व्यक्ति यदि समय उपस्थित होते हैं तो उन पर पुलिस कार्रवाई भी सुनिश्चित कराएंग और रूल्स ऑफ सिक्स  का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए कुछ दिनों तक सतत मानिटरिंग करना होगी जिससे व्यक्तियों के व्यवहार में रूल्स ऑफ सिक्स का पालन करने की प्रक्रिया आदत में आ जाए ।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि अनलॉक के समय प्रति दिन पहले दिन राइट साइड की और दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेगी और यह प्रक्रिया प्रतिदिन चलती रहेगी। उन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील की कि वह कोविड-19 का शत-प्रतिशत पालन करें और मास्क लगाकर ही घरों से निकले उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वह बगैर मास्क वाले व्यक्तियों को सामान उपलब्ध ना कराएं। कलेक्टर सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से अपील की कि अब आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है कि उनके वार्ड में किसी भी प्रकार का गाइडलाइन का उल्लंघन ना होने पाए सभी समितियों के सदस्य अपने-अपने वार्डों में निरंतर  मानिटरिंग करें और जो भी दुकानदार या व्यक्ति गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाए उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं ।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि समस्त थानों में सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है जो कि लगातार बाजारों में भ्रमण कर गाइडलाइन का पालन कर आएंगे । उन्होंने समस्त नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनलॉक के समय  संपूर्ण बाजारों में सैनिटाइजेशन कराएं एवं साफ सफाई भी सुनिश्चित कराएं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top