मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगातार जारी रहेगी सैंपलिंग -कलेक्टर सिंह
सागर-
कोरोना संक्रमण की चेन को हमेशा के लिए तोड़ने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जिले के व्यस्ततम चौराहों पर राहगीरों की सैंपलिंग जारी रहेगी। कलेक्टर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए अधिक से अधिक सेंपलिंग की जा रही है। जिसके परिपेक्ष में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सड़क पर घूमने वाले व्यक्तियों की सेंपलिंग कराई जा रही है जिससे कोरोना जड़ से समाप्त हो सकेगा ।
उन्होंने बताया कि मोबाइल में मेडिकल यूनिट के माध्यम से व्यक्तिओ की जांच की जा रही है इस से कोरोना संक्रमण समाप्त होगा और संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो तत्काल उसे ट्रिपल सी या अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार प्रारंभ कराएं।