कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

कोरोना रोकथाम कार्यों के  साथ-साथ नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण आदि योजनाओं पर भी प्राथमिकता से कार्य करें -कलेक्टर दीपक सिंह

अलग-अलग चरणों में जिले में तैयार किये जायेंगे 68 उप स्वस्थ्य केंद्र एवं 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सागर-

कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कर डॉक्टर्स एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिले में विभिन्न ब्लॉक स्तरों पर 3 से 5 हजार जनसंख्या पर उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 20 से 30 हजार जनसंख्या पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस हेतु वर्षवार अलग-अलग चरण में वर्ष 2021 से 2024 तक कुल 68 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करने की सैद्धांतिक स्वीकृति बैठक में दी गई।

कलेक्टर सिंह द्वारा उक्त स्वास्थ्य केन्द्रो के निर्माण हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के साथ बैठक कर सहमति अनुसार स्थल चिन्हांकन आदि करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही कोविड 19 महामारी संक्रमण के रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु किए जा रहे विभिन्न प्रयासों में जिले के सभी वेक्सीनेशन सेंटर्स पर प्रतिदिन के लक्ष्य अनुसार  शतप्रतिशत वेक्सीनेशन कराने हेतु निर्देशित किया। कोविड संक्रमण रोकथाम कार्यों के साथ-साथ नवजात शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं सहित अन्य नियमित हितग्राहीयों हेतु संचालित शासन की योजनाओं पर भी प्राथमिकता से कार्य करें। कोरोना के चलते अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को प्रभावित न होने दें।

  बैठक के दौरान सीएमएचओ इन्द्रराज सिंह ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमति रचना वुधोलिया ,सिविल सर्जन डॉ गायकवाड़, जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर,डॉ एस आर रोशन, डॉ नीना गिडियन ,डॉ ज्योति चौहान ,कपिल पाराशर सहित अन्य डॉक्टर्स एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top