कोविड टीकाकरण मुहिम में आगे आईं महिलायें

0
31

कोविड टीकाकरण मुहिम में आगे आईं महिलायें

कोविड रोकने और जागरूकता बढ़ाने में हर कदम पर सक्रिय रहा ग्रामीण विकास विभाग

सागर –

वर्तमान कोविड संकट से जूझते जिले में ग्रामीण विकास विभाग ने हर संभव कोशिशें जारी रखीं हैं। डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऑक्सीजन टेंकर की वितरण व्यवस्था ग्राम स्तर पर कोविड केयर सेंटर की स्थापना भाव केन्द्रों की स्थापना महिला स्व. सहायता समूहों के माध्यम से मास्क पीपीई किट, सैनेटाइजर, दीवार लेखन, जागरूकता, बाहरी व्यक्ति का ग्राम प्रवेश प्रतिबंध जैसी अनेक गतिविधियों का संचालन में संलग्न रहे। विभिन्न केन्द्रों में आज होने वाले टीकाकरण में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाअें ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सागर विकासखण्ड के ग्राम चितौरा, कर्रापुर, रजौआ, सुरखी, गिरवर, भैंसा आदि केन्द्रों पर प्रगति ग्राम संगठन, शक्ति ग्राम संगठन, गीतांजलि, दुर्गा, शांति, शारदा, श्यामाजी, ज्योति, आरती, चांदनी, श्रीराम, श्रीगणेश आदि स्व. सहायता समूह रहली विकासखण्ड में पटना बुजुर्ग में मां लक्ष्मी ग्राम संगठन, चांदपुर में विकास ग्राम संगठन, काछीपिपरिया में प्रतीक ग्राम संगठन सेमत जिले के सभी 11 विकासखण्डों में टीकाकरण में महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। टीकाकरण करवाने में महिलाओं ने स्वयं के अलावा अपने परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों और बुजुर्गों को भी प्रेरित किया। विकासखण्ड स्तर पर कोविड-केयर के लिए ट्रीपल-सी केन्द्रों की स्थापना स्थानीय जनपद पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से की गई थी इसके अतिरिक्त भाप केन्द्रों में भी लोगों ने स्वास्थय लाभ लिया। विभाग के द्वारा संचालित इस अभियान का सतत मूल्यांकन स्वयं डॉ. गढ़पाले ने क्षेत्र भ्रमण करते हुए किया। सभी विभागों के समन्वयन के साथ काम करने का नतीजा है कि आज जिले में ये बीमारी तेजी से घट रही है और लोग सामान्य जन-जीवन की जिंदगी जीने की ओर अग्रसर हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here