बीएमसी के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रयोगषाला में एक दिन में 3500 टेस्ट
सागर-
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बालाजी डिपार्टमेंट की प्रयोगशाला में 1 दिन में 3500 टेस्ट करके नया इतिहास बनाया। माइक्रो बालाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमरजीत सिंह राय एवं डॉ सुमित रावत ने बताया कि यह बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के लिए बड़ी उपलब्धि है कि प्रयोगशाला के सभी सदस्यों ने मिलकर यह उपलब्धि प्राप्त की है।
संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मुकेश शुक्ला ने एक बड़ी उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।