विधायक शैलेंद्र जैन ने  दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना चलित सेवा का हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

0
35

विधायक शैलेंद्र जैन ने  दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना चलित सेवा का हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

सागर-

 विधायक शैलेंद्र जैन ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना अंतर्गत सागर शहर के गरीब शोषित व निराश्रित परिवारों को भोजन की व्यवस्था कराने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय परिसर से अंत्योदय दसवीं के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया विधायक जैन ने बताया कि वे परिवार या लोग जो निराश्रित शोषित गरीब हैं उनकी भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है इन वाहनों के माध्यम से हम उन तक भोजन पहुंचाने का कार्य करेंगे इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शहर के बाहर के लोग जिनके परिजन भर्ती हैं उन्हें भी भोजन उपलब्ध कराएंगे इसके संबंध में मैंने ठेकेदार को चर्चा की इसके लिए उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दी उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर के रेन बसेरा में विगत 7-8 वर्षों से निवास कर रही निराश्रित महिला सावित्री कोष्ठी को  हमने इस रसोई में भोजन पकाने का कार्य दिया है इसके माध्यम से उनके जीवन यापन और अन्य खर्चा का निर्वहन हो सकेगा। इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष मेघा दुबे, नगर निगम से सचिन मसीह, मनोज रैकवार मोनू जैन चक्रेश ठेकेदार कपिल स्वामी राहुल रजक , अमन चौरसिया, उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here