विधायक शैलेंद्र जैन ने गोले बनवा कर सोशल डिस्टेंस रखने का दिया संदेश
सागर –
विधायक शैलेंद्र जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के सामने स्थित दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के गोले बनाकर मेडिकल दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को दवा एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से दुकानों के सामने गोले बनाएं और फिर दुकानदारों को भी बुला कर उनसे गोले बनवाएं
विधायक जैन ने कहा कि अब हम धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं परंतु अभी खतरा टला नहीं है हमें और भी सावधानी के साथ कार्य करना होगा और अगर अनलॉक की तरफ जाना है तो लोगों को जागरूक होना होगा हम धीरे-धीरे पूरे प्रबंधन के साथ अनलॉक करेंगे।