विश्व दुग्ध दिवस पर ऑनलाईन कृषक संगोष्ठी का आयोजन
पशुपालन से संबघित शंकाओं का समाधान किया गया
सागर-
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निर्देशानुसार तथा डॉ डी. पी. शर्मा संचालक विस्तार सेवाएं, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र सागर-2, देवरी द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर “पशुपालन व्यवसाय एवं पशुधन प्रवंधन“ पर ऑनलाईन कृषक संगोष्ठी का आयोजन आज किया गया।
केन्द्र प्रमुख डॉ आशीष त्रिपाठी ने ऑनलाइन जुडे बिशेषज्ञो व कृषकों का अभिनंदन किया तथा एजोला उत्पादन एवं पशु आहार के रुप मे उपयोग की जानकारी । डॉ डी. डी. चढार ने दुग्ध का महत्व तथा देश मे दुग्ध उत्पादन के परिदृश्य के वारे बताया । डॉ. बी. के. शर्मा ने पशु आहार प्रबंधन तथा डेयरी प्रबंधन की जानकारी दी। डॉ श्रवण पचौरी ने पशुपालन के उन्नत तरीके एवं पशु रोग प्रबंधन की जानकारी तथा डॉ मती विवेकिन पचौरी ने हरे चारे का उत्पादन, खनिज पदार्थ के वारे मे बताया । कार्यक्रम में जिले के 52 पशुपालक कृषकों ने भाग लिया तथा पशुपालन से संबघित शंकाओ को विषय विशेषज्ञ से पूंछकर शंका समाधान किया।