अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों का प्राथमिकता के साथ ही साथ कराया जा रहा है वैक्सीनेशन
सागर-
कोरोना कर्फ्यू को 5 जून अनलॉक करने के पूर्व कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी देवरी अमन मिश्रा द्वारा अशोक वाले व्यक्तियों का प्राथमिकता के साथ वैक्सीनेशन कराने का अभियान प्रारंभ किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देश पर देवरी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले अधिक जोखिम की व्यक्तियों को चिन्हित कर सत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी परिपेक्ष में मंगलवार को देवरी में हेयर सैलून वालों को टीकाकरण कराया जा रहा है एवं पेट्रोल पंप वालों का टीकाकरण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 4 जून के पूर्व समस्त अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा।