रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं -केंद्रीय मंत्री पटेल
कोरोना से हमे सावधान रहना होगा
गढ़ाकोटा ,देवरी ,बंडा में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
सागर-
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और इस दान से एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को नई जिंदगी प्रदान करता है उक्त विचार केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल ने गढ़ाकोटा ,देवरी ,बंडा में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं चिकित्सा महाविद्यालय जिला चिकित्सालय सागर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर मैं व्यक्त किए ।
इस अवसर पर , विधायक तरवर सिंह , गौरव सिरोठिया,जिला पंचायत सीईओ डां इच्छित गढपाले , सुधीर यादव , वैभवराज कुकरेले , एसडीएम शशि मिश्रा , राहुल सिंह दमोह , तहसीलदार संजय दुबे , सीईओ सुरेन्द्र खरे एसडीओपी उमराव सिंह , बीएमओ आरिफ कुरैशी , एम एल जैन , सीएमओ श्रीमति ज्योति सुनेरे , एस डी एम जेतेंद्र पटेल, अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर,सीएमएचओ डॉ आई एस ठाकुर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगदीश तिवारी, वीएमओ डॉ सुयश सिंघई,डॉ विकास राज, अमित चौधरी, सांसद प्रतिनिधि,सहकार्यक्रम प्रभारी ललित सेन,जगमोहन लोधी सासंद प्रतिनिधि शाहपुर,कार्य कम प्रभारी दुर्गेश नायक,ताहर सिंह जिला उपाध्यक्ष, जाहर सिंह लोधी, सहित व्यापारी वर्ग भी मौजूद थे ।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता क्योंकि रक्तदान से किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है उन्होंने कहा कि हमें अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हो सके ।उन्होंने कहा कि कोरोना से हमे साबधान रहना होगा और समस्त गाइडलाइन का पालन करे।
मंत्री पटेल ने देवरी एवं बंडा में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में भी शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्य किए जाएं किंतु सर्वप्रथम हमें जन जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराना चाहिए ।उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से हम सब सुरक्षित हो जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि अनलॉक होने के पश्चात भी हमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा जिससे कोरोना संक्रमण द्वारा ना फैल सके।
उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन माह हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे और इसी समय को हम जागरूकता के साथ निकाले तो हम कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे।
मंत्री पटेल ने गढ़ाकोटा, देवरी, बंडा मैं ऑक्सीजन फैलो मीटर एवं ऑक्सी मीटर भी स्वास्थ्य विभाग को सौंपे।