रायसेन 24 मार्च– सिलवानी, तहसील मुख्यालय पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ज्ञानवती मंजू लोधी उप तहसील प्रांगण में धरने पर बैठीं , मामला – अपने ही खेत में निकलने के लिए रास्ता बंद हो जाने के विरोध में वह भूख हड़ताल पर बैठ गई ,श्रीमती लोधी की ग्राम बम्होरी में 14 एकड़ भूमि हे। जिस पर जाने का कोई रास्ता नही है। उनके साथ तीन चार और पडोसी किसान भी धरने पर बैठे हे।


