वार्ड संकट प्रबन्धन समूह की बैठकें आयोजित की गई
सागर –
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार, सी.एस.पी. अजय कुमार बट्टी, उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, कोतवाली टी.आई. नवल आर्य, समाजसेवियों व वार्ड प्रबन्धन संकट समूह साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें जरुरी बन्दुओ पर बैठक में मौजूद लोगों ने अपनी राय दी एवे उपस्थित लोगों के विचार शामिल किए गए। जनता के सहयोग से जनता के बीच फैल रहें वायरस पर नियंत्रण हेतु रणनीति को अमलीय जामा पहनाया गया!
निगम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की बैठकें निरंतर हर वार्ड,मुहल्ला स्तर पर जारी हैं। सघन स्क्रीनिंग,जाँच, कन्टेमेंट जॉन में सी.सी.टी. वी. कैमरे भी लगाये गए हैं। वायरस के फैलाव को रोकने हेतु एक तरफ प्रशासन द्वारा सख्ती जारी हैं तो दूसरी ओर कन्टेमेंट जोन के भीतर लोगो को आवश्यक सामग्री के अभाव की स्थिति निर्मित न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने हेतु टीम को निर्देशित किया गया हैं!