विकासखंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक

विकासखंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक

सागर-

शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के लिए गठित की गई विकासखंड स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन स्थानीय जनपद पंचायत सभागार में किया गया। जिसमें मंत्री प्रतिनिधि हीरासिंह राजपूत व जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने किल कोरोना अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि हीरासिंह राजपूत ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन स्तर से समूह गठित किया गया है जिसमें प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल किए गए हैं जो मिलकर कार्य कर रहे हैं। नगर के साथ गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाए वैक्सीन की भ्रांतियां दूर करने के साथ वैक्सीन टीके लगवाने लोगों को प्रेरित करें सभी लोग सर्वे दल के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं बीमारी के लक्षण वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराएं। उल्लेखनीय है कि राहतगढ़ मुख्यालय पर राजस्व व परिवहन मंत्री गोविन्दसिंह राजपूत द्वारा 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर खुलवाया गया है जिसमें जांच स्वास्थ्य सुविधा दवाई भोजन सहित इलाज की समुचित व्यवस्था रखी गई है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 3 एंबुलेंस भी इस सेवा कार्य में लगी हुई हैं। जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने बताया कि राहतगढ़ नगर व जनपद क्षेत्र में किल कोरोना अभियान सार्थक होता दिखाई दे रहा है। जिसमें घर-घर स्वास्थ्य जांच दवाई किट वितरण आइसोलेशन कंटेंटमेंट सेनेटाईज आदि व्यवस्था कारगर साबित हो रही हैं जिससे हम कोरोना को नियंत्रण में करते जा रहे हैं। वर्तमान में राहतगढ़ नगर में 4 दिनों से कोई पॉजिटिव कैस नहीं आया वहीं जनपद क्षेत्र की 81 पंचायतों में से मात्र 6 पंचायतों में कुल 23 मरीज शेष हैं।
जिनमें 20 कोविड केयर सेंटर में इलाजरत हैं और तीन मरीज घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी लोग शासन की गाइडलाइन का पालन करें मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंस बनायें रखें कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहभागी बनें जिससे जल्द ही हम इस आपदा से मुक्त व समस्या से निजात पाएंगे। इस दौरान विनोद कपूर शैलेंद्र श्रीवास्तव राजकुमारसिंह धनोरा विनोद ओसवाल अमित राय कुंवरसिंह बबलू पटेल बरखेड़ा हेमेशसिंह गौर गब्बरसिंह ठाकुर शैलू जैन सहित तहसीलदार आरएन चौधरी जनपद सीईओ एसके प्रजापति सीएमओ आरसी अहिरवार टीआई आनंद राज परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे डॉ लक्ष्मण यादव एपीओ आरएल नामदेव खाद्य निरीक्षक पलक खरे राजस्व निरीक्षक एमएस ठाकुर दिनेश राय सुनील विश्वकर्मा महेश गौर नितिन श्रीवात्री अन्य कर्मचारी वरिष्ठजन व समिति सदस्य मौजूद रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top