किसी व्यक्ति में कोरोना के संभावित लक्षण पाये जाते है तो उसे तुरंत कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया जाय: विधायक शैलेन्द्र जैन

किसी व्यक्ति में कोरोना के संभावित लक्षण पाये जाते है तो उसे तुरंत कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया जाय: विधायक शैलेन्द्र जैन

वार्ड मंे अधिक से अधिक सैंपलिंग की जायःः निगमायुक्त

सागर-

 डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के सभांवित लक्षण पाये जाते है तो उसे तुरंत कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाय तथा प्रत्येक परिवार में सभी सदस्यों की जांच की जाय क्योंकि यह कार्य महत्वपूर्ण है और इस कार्य से ही हम कोरोना की चैन तोड़ने में सफल होगंे। यह बात नगर विधायक मान.शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार की उपस्थिति में चैरसिया धर्मशाला  तिली वार्ड की वार्ड संकट प्रबधंन समिति की बैठक में कही। बैठक में मुख्यरूप से नगर दण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, सी.एस.पी.अमित कुमार बट्टी, गोपालगंज थाना प्रभारी उपमासिंह, सिविल लाईन थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी के साथ अन्य अधिकारी सहित वार्ड संकट प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

आगे विधायक जैन ने कहा कि सेंपलिंग कार्य बेहद महत्वपूर्ण है इसलिये वार्ड संकट पं्रबंधन समिति के सदस्य ग्रुप बनाकर वार्ड में लोगांे को सेपलिंग कराने के प्रति जागरूक करें इस हेतु वार्ड मे मुनादी भी करवायें तथा वार्ड में कितने निगेटिव, पाॅजीटिव मरीज है, कितने घरों में दवा वितरण की जा चुकी है, इसका पूरा रिकार्ड रखें वार्ड में सेनेटाईज का कार्य विशेषकर कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनेटाईज का कार्य कराया जाय और वार्ड के लोगांे से अपील करें कि वार्ड को रेड जोन से ग्रीन जोन में लाने हेतु यह कार्य महत्वपूर्ण है, जो व्यक्ति होम कोरनटाइन किये गये है वह बाहर न घूमे इस पर वार्ड संकट प्रबंधन समिति के सदस्य निगरानी रखें और यदि कोई व्यक्ति बाहर घूमते हुये पाया जाता है तो उसकी सूचना संबंध पुलिस थाना में दें।

आगे विधायक जैन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की पूर्णतः चैन तोड़ने के लिये डोर-टू-डोर सर्वे, प्रत्येक परिवार की सेैंपलिंग तथा जिन क्षेत्रों में पाॅजीटिव मरीज और शंकाप्रद मरीज मिल रहे है उनकों कोविड केयर सेंटर में तत्काल भर्ती करने, पूरे वार्ड का सेनेटाईज कराने और लोगो को जिन्होने बैक्सीन नहीं लगवायी है उन्हें बैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उन्होने कहा कि कोरेाना से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, कोरोना काल में कोरोना से जिन बच्चांे की अभिभावक की मृत्यु हो गई है और वे अनाथ हो गये है उनकी भी जानकारी नगर निगम कार्यालय में दें ताकि मान.मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ उन्हें मिल सकें जो व्यक्ति गरीब है और उनकी राशन की पात्रता पर्ची नहीं है उसे बनायी जाय ताकि कोई गरीब व्यक्ति शासन की जनकल्याणकारी योजना से वंचित न रहें।

बैठक में नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने कहा कि कोरेाना संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक सैपलिंग की करायी जाय तथा जिन वार्डो में कटेंनमेंट क्षेत्र बनाये गये है उन क्षेत्रों से कोई अंदर या बाहर ना जा पाये इसकी निरगरानी पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वार्ड संकट प्रबध्ंान समिति के सदस्य की करें तथा पूरे वार्ड को सेनेटाईज कराया जाय इसमें ध्यान रखा जाय। उन्होने कहा कि सेंपलिंग कार्य में वार्ड संकट समिति सदस्य अपना योगदान दें और लोगो को समझाइस दें कि यह कार्य उनके हित में है इसलिये कोरोना नियमों का पालन करें, जिन घरों में होम कोरनटाइन हेतु पर्याप्त जगह नहीं है तो ऐसे व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करें। बैठक में गणमान्य नागरिकों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये गये ।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top