जुआ फड़ पर पुलिस का छापा ₹ 50650 नगदी सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
मालथौन- रिपोर्टर- विकास सेन..
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खुरई के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर बांदरी थाना की रंजवांस चौकी एवं उजनैट चौकी पुलिस स्टॉप ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए विनायठा ग्राम में दबिश देखकर चल रहे जुआ फड़ से दस जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए जुआरियों से पचास हजार छः सौ पचास रुपये जब्त किए गए हैं.पकड़े गए सभी जुआरी आस पास के क्षेत्र के बताय जा रहे हैं जिनमें सुमेर सिह चढ़ार उम्र 42 वर्ष निवासी इमलिया खुर्द दुरग सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी घाट सेमरा भरत यादव 38 वर्ष निवासी खुरई राजेन्द्र बुंदेला 32 वर्ष पिठोरिया चाहत सिंह उम्र 24 वर्ष खुरई दिनेश कोरी 31 वर्ष मकरोनिया सागर राजीव दुबे 40 वर्ष खुरई प्रमेन्द्र अहिरवार 35 वर्ष बीना रविन्द्र सिंघई 25 वर्ष चादामऊ आजाद सिंह दांगी 32 वर्ष माल बमोरा को गिरफ्तार किया गया हैं।
कार्यवाही करने वालों में रंजवांस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह गौड़ प्रहलाद सिंह रावत आरक्षक लक्ष्मीनारायण शिवराज उइके अनार सिंह रावत राजकुमार पालिया कपिल सिंह की मुख्य भूमिका रही..