मुख्यमंत्री आज सागर में कोरोना की संभागीय समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
सागर-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सोमवार को सागर प्रवास पर रहेंगे। चैहान सागर संभाग के सभी ज़िलों की कोरोना की समीक्षा करेंगे एवं संभाग के समस्त जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की सदस्यों से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री चैहान संभाग के सभी जिलों के जिला, विकासखंड, ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित भी करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चैहान 11ः45 पर सागर पुलिस लाइन हेलीपैड पर आकर 12ः00 बजे से कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक के मद्देनजर केवल पात्र निर्धारित अनुमति प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश होगा।