मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं से कोरोना से टूटे हुए परिवारों को मिल रहा है संबल
प्रभावित परिवारों को तत्काल लाभ दिलाने कलेक्टर ने की कार्रवाई
सागर-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जारी की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कोरोना संक्रमण से टूटे हुए उन परिवारों को संबल प्रदान हो रहा है जिन्होंने ना केवल अपने परिवार के मुखिया को खोया या अन्य प्रकार से परिवार प्रभावित हुआ।
बात कर रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिनों कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुऐ परिवारों को जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाने की ।
सर्वप्रथम बात करें
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा जारी की गई कोरोना योद्धा योजना जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे समस्त शासकीय शासकीय कर्मचारियों कि जो कि अपनी सेवा में रहते हुए कोरोना से संक्रमित हुए और उनका इसी संक्रमण के कारण निधन हो गया ।उन कर्मचारियों का जिनका निधन हुआ उनके सरकार ने प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए थे। और प्रकरण की जांच के उपरांत उनको कोरोना योद्धा मानते हुए ₹50 लाख एवं अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान निर्धारित किया ।
मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना की कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा प्रति सप्ताह समीक्षा की जा रही है ।
कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा समीक्षा के उपरांत सागर जिले में 6 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की रोकथाम नियंत्रण के लिए कार्य करते समय संक्रमित होने पर मृत्यु हुई थी।
जिसमें दो कर्मचारी राजस्व विभाग के एक जिला पंचायत के एक ,एक नगरनिगम के एवं दो कर्मचारी पुलिस विभाग के कर्मचारियों के प्रस्तावों का परीक्षण करने के बाद भोपाल भेजे जा रहे हैं ।
अब बात करें बाल कल्याण निराश्रित पेंशन योजना की जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मार्च 2021 की पश्चात किसी भी परिवार में यदि माता-पिता दोनों कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई हो तो उनकी परिवार की उम्र बच्चों को जो कि नाबालिक है उनको ₹5000 प्रति माह पेंशन एवं बालिग होने तक संपूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करने एवं निशुल्क राशन उपलब्ध कराने व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है ।
इसी योजना के तहत सागर जिले में एक परिवार मैं माता पिता के निधन के उपरांत उनके चार बच्चे निराश्रित बाल कल्याण योजना पेंशन की पात्र माने गए ।
अब बात करें शासकीय कर्मचारियों जिनकी मृत्यु कोरोना संक्रमण के चलते हुई है उनको अनुकंपा नियुक्ति के साथ ₹5लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाने की योजना मुख्यमंत्री चौहान द्वारा जारी की गई है ।उक्त योजना के तहत सागर जिले में अभी तक प्राप्त एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों का निधन होने से इस योजना मैं शामिल किया गया है।