जरूरतमंदों को किया जा रहा निःशुल्क भोजन वितरण
सागर-
अब मुस्लिम समाज के 16 लोगों की कमेटी हाजी नईम की अगुवाई में कोरोना मरीजों सहित उनके परिजनों और जरूरतमंदों को शु़द्ध शाकाहारी निःशुल्क भोजन वितरण करा रही है । दो दिनों से इन लोगों की पूरी टीम अस्पतालों में अंदर और बाहर हर धर्म के जरूरत मंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है । इस टीम ने एक पूरा खाका तैयार कर रखा है । इन्होंने इस तरह की समाजसेवा के लिए 18 केन्द्र सुनिश्चित किए हैं । ये 18 केन्द्र उन सरकारी और निजी अस्पतालों के समीप बनाए गए हैं जहां पर जरूरतमंद लोग भोजन के लिए चिंतित रहते हैं । टीम द्वारा हर अस्पताल में उन लोगों का सर्वे कराया जाता है जिन्हें दोनों समय भोजन की नितांत आवश्यकता रहती है । तो ये युवा उन्हें समय पर भोजन उपलब्ध करा देते हैं । इस समाजसेवा के बीच प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का ये मुस्लिम भरपूर पालन कर रहे हैं । समय समय पर जिला प्रशासन की इन मुस्लिमों के साथ बैठक आयोजित होती है । रमजान महीने में और ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज ने प्रशासन के निर्देशों के परिपालन में कोरोना कर्फ्यू और आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी गाईड लाईन का पालन किया था । मुस्लिम समाज के ये लोगआराधना स्थलों पर कम और जरूरतमंदों के बीच ज्यादा पहुॅंचकर ये समाजसेवा को ही सबसे बड़ी आराधना मान रहे हैं ।