पौधरोपण कर बचायें पर्यावरण, जेल में बंदियों ने तैयार किये पौधे
सागर –
जेल में आने वाले मिल्क पैकिट और डिटर्जेन्ट के पैकिटों के इस्तेमाल होने के बाद खाली पन्नियों में पौधा तैयार करने का अनूठा प्रयोग स्थानीय केन्द्रीय जेल में किया गया । सागर जिले में ऑक्सीजन बैंक को मजबूत करने में केन्द्रीय जेल सागर में अब तैयार कर रखी है । जेल अधीक्षक संतोष कुमार सोलंकी के अनुसार 1 लाख से अधिक पौधे बंदियों के द्वारा सागर को हरा भरा करने के लिए तैयार किये गये हैं । नागेन्द्र चौधरी सहायक जेलर जिन्होंने पौध बनाने का गुर उद्यान विभाग में कार्यरत अपने पिता से सीखा और उसे अजमाकर उन्हें पौधे तैयार किये ।
डॉ . इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की पहल पर बिना मास्क घूमते पाये जाने पर लोगों को दण्ड स्वरूप दिये जा रहे हैं । ताकि वे ऑक्सीजन बैंक में अपनी भूमिका अदा कर कें । आज जेलर परिसर से 10 हजार पौधे की खैप बण्डा और खुरई के द्वारा क्रय की गई । 10 रूपये कीमत का ये पौधा निरीक्षण चौकी पर जुर्माना राशि के बदले लोगों का जुर्माना स्वरूप दिया जा रहा है । इन पौधों में आम , कठल, मुनगा , जामुन नीबू , कड़वी और मीठी नीम , सीषम महुआ जैसी फलदार और छायादार प्रजातियां हैं ।