अवैध शराब के विरूद्ध बादंरी पुलिस द्वारा की गई बडी कार्यवही
सागर-
पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, एस.डी.ओ.पी. खुरई के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 19/05/21 को चौकी रजवांस थाना बांदरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की FORD FIGO कार नंबर MP04CH1537 से दो व्यक्ति अबैध शराब लेकर मालथौन तरफ से बांदरी तरफ फोरलेन हाईवे से आ रहे हैं जो मुखविर की सूचना पर थाना बांदरी पुलिस द्वारा चैकिंग लगाकार कार को रोककर कार की तलाशी ली गई जो कार मे से 797 फ्रूटी पाउच की पेंकिंग में देशी मदिरा मसाला के प्रत्येक पाउच में मात्रा 200 मि.ली. कुल मात्रा 123.4 लीटर एवं 180 क्वार्टर सफेद देशी मदिरा के प्रत्येक में मात्रा 200 मि.ली. कुल मात्रा 36 लीटर कुल मात्रा 159.4 लीटर देशी शराब मिली जो उक्त शराब के संबंध में कार मे सबार आरोपियों 1.सुरवेन्द्र उर्फ दीपेश राजपूत पिता रामरजन सिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुडिया थाना नरयावली जिला सागर एवं 2.रविन्द्र सिंह राजपूत पिता भैयाराम सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी डाबरी थाना नरयावली जिला सागर से शराब रखने व परिवहन करने सम्बन्धी दस्तावेज मॉगे जो दोनो ने नही होना बताया जो आरोपियो का उक्त क्रत्य अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के दण्डनीय पाये जाने से मौके पर शराब जप्त कर एवं उक्त आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर अपराध पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया।