लंगर सेवा में भाजपा कोविड-19 प्रभारी रेशु ने किया लगातार सहयोग
सागर-
करोना महामारी के कारण सिख समाज, सिंधीं समाज एवं समाजसेवियों द्वारा चल रही लंगर सेवा में रेशू चौधरी भाजपा कोविड-19 प्रभारी मकरोनिया द्वारा रविदास क्वारिनटाइन सेन्टर एवं सुयश हास्पिटल में कोरोना मरीजो को और उनके परीजनो को 10 दिनों की सेवा दी गई, लगभग 360 लोगो को प्रतिदिन यह लंगर सेवा आप सभी के सहयोग से गुरूद्वारा श्री गुरु अमरदास कालोनी भैंसा में लंगर तैयार कर वितरण की व्यवस्था की गई है