होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कोरोना संकट में गरीबों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है – सिंटू कटारे

कोरोना संकट में गरीबों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है – सिंटू कटारे ________ सागर- कांग्रेस सेवादल परिवार आज भी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कोरोना संकट में गरीबों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है – सिंटू कटारे

________

सागर-

कांग्रेस सेवादल परिवार आज भी राशन वितरण करके अपना सहयोग अभियान जारी रखा।

अपने अभियान के आज 19 वें दिन रामबाग मंदिर प्रांगण पर करीब 15 परिवारों की महिलाओं राशन का वितरण किया। इन परिवारों में नेत्रहीन,,ठेला चलाने,फेरी लगाने जैसे व्यवसाय से भरण पोषण होता था, जो लाकडाउन के कारण पूर्णतः बंद है। सरकार की अनदेखी के कारण भी इन परिवारों की स्थिति बडी दयनीय थी।

राशन वितरण के दौरान इन महिलाओं को सोशल डिस्टेसिंग, स्वच्छता जैसी कई सावधानियों से अवगत कराया।

प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ठा.रजनीश सिंह समय समय पर सागर शहर सेवादल के जनहितैषी अभियानों की प्रसन्नता करते आये है आज भी प्रदेश अध्यक्ष जी ने शहर सेवादल की वैक्सीनेशन में मदद और राशन वितरण अभियान की पत्र व्यवहार द्वारा तारीफ कर प्रोत्साहन किया।

शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव,अरविंद ठाकुर,अजय ,रोहित आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे

[wps_visitor_counter]