डॉक्टर गोस्वामी की कार्यशैली हम सभी के लिए है प्रेरणादायी

डॉक्टर गोस्वामी की कार्यशैली हम सभी के लिए है प्रेरणादायी

सागर-

कोविड मरीजों का इलाज पूर्व में मेडिकल कॉलेज सागर में ही किया जाता था। कोरोना की पहली लहर में जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा होने लगी तब जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला अस्पताल सागर के चेस्ट विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व में   सर्वप्रथम सारी मरीजो का इलाज सफलता पूर्वक प्रारम्भ किया गया । संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर संक्रमित मरीजों का इलाज प्रारंभ किया गया । जिला अस्पताल से पृथक 60 बिस्तर का अस्पताल बना कर जिसमे  10 बिस्तर ओक्सिजन स्पोर्ट के बनाकर  उसमे कोविड के सामान्य व सिम्प्टोमेटिक मरीजों का सफल इलाज किया गया।

कोरोना की दूसरी लहर आने पर इस वर्ष पुनः उसे सफलतापूर्वक प्रारंभ कर संक्रमित मरीजों का इलाज प्रारम्भ किया गया। दूसरी लहर में अतिगम्भीर मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर 100 बिस्तरों का कोविड अस्पताल जिला अस्पताल में प्रारंभ किया गया जिसमें 20 बिस्तर का कोविड आईसीयू बनाया गया । मरीजों के इलाज का कार्य जिला प्रशासन ने डॉ देवेन्द्र गोस्वामी चेस्ट विशेषज्ञ जिला अस्पताल को सौंपा । डॉ देवेन्द्र गोस्वामी ने अपनी टीम के साथ निरन्तर अतिगम्भीर मरीजों का इलाज प्रारंभ किया। मरीज़ो का सफल इलाज किया । अतिगम्भीर मरीज़ो की रिकवरी रेट भी बहुत अच्छी रही। अनेक अपच गम्भीर मरीजों का सफल इलाज किया। डॉ गोस्वामी की पत्नी कोविड संक्रमित होने पर उन्होंने घर से दूर रहकर  अपनी कोविड ड्यूटी को का कार्य बहुत अच्छे तरीके से निरंतर सम्पादित किया। निरन्तर प्रतिदिन 10 से 12 घण्टे तक कि सेवाएं दे रहे है साथ ही समाज सेवी संस्थाओं से जुड़कर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान व मरीजों के परिजनों व होम आइसोलेट मरीजो को टेलीमेडिसिन के माध्यम से  भी मरीजों के उपचार में सहयोग कर रहे हैं, । कोविड आईसीयू में भर्ती मरीजों के मरीजों के मनोबल बढ़ाने का कार्य भी इलाज के साथ साथ इनके द्वारा किया जा रहा हैं।

डॉ गोस्वामी द्वारा  बिना कोई छुट्टी लिए निरन्तर कोविड मरीजों को सेवाएं देने के कारण जन मानस में जिले के स्वास्थ्य सेवाओं को प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना है। सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा इनके कार्यो की सराहना की गईं है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top