विशेष पुलिस इकाई की ज्योति तिवारी की तत्परता से रुका नाबालिग का विवाह
सागर –
आज दिनांक को विशेष किशोर पुलिस इकाई को सूचना मिली की राजा बिलहरा थाना अंतर्गत ग्राम महुआ खेड़ा मैं एक नाबालिक बच्ची का बाल विवाह होने जा रहा है जानकारी मिलते ही विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम तत्काल राजा बिलहरा रवाना हुई वहां से पुलिस बल के साथ बच्ची के घर पर गए वहां जाकर बच्ची से मिले और परिजनों के विषय में बात की तो रिश्तेदारों से पता चला कि बच्ची की मां नहीं है और पिता जेल से छूट कर आया है बच्ची के दादा बहुत बीमार है जिसके कारण हम लोग बच्ची की शादी कर रहे हैं इसके बाद बच्ची के दस्तावेज चेक किए जिसमें बच्ची की उम्र 16 वर्ष 6 माह पाई गई फिर टीम द्वारा बच्ची के परिजनों को समझाइश दी गई कि बच्ची अभी बहुत छोटी है यदि आप शादी करते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है रिश्तेदारों ने कहा कि मैडम जी मुझे बच्ची की शादी कर लेने दो बच्ची कुछ अनहोनी कर लेगी तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा टीम द्वारा बहुत समझाने के बाद परिजन बाल विवाह नहीं करने को राजी हुए इस तरह टीम द्वारा उस बाल विवाह को रोका गया टीम में शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी सतीश तिवारी मुकेश यादव चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर योगेश राठौर एवं पुलिस चौकी राजा बिलहरा थाना सुर्खी स्टाफ शामिल रहे