बीड़ी अस्पताल और ज्ञानोदय ट्रिपल सी का भी किया निरीक्षण
सागर-
कलेक्टर और एसपी ने कोविड सहायता केंद्रों के साथ-साथ बीड़ी अस्पताल एवं ज्ञानोदय ट्रिपल सी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहाँ उपचार ले रहे व्यक्तियों से बात की। कलेक्टर दीपक सिंह ने इस बात की ख़ुशी ज़ाहिर की कि, बीड़ी अस्पताल तथा ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति यहाँ की समस्त सुविधाओं से संतुष्ट हैं तथा लगातार यहाँ से व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुँच रहे हैं। उन्होंने बताया कि, दोनों ही सेंटर में बहुत कम ही व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में शिफ़्ट करने की ज़रूरत पड़ रही है। अन्यथा इन कोविड केयर सेंटर से ही मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यहाँ आवश्यक दवाइयाँ, भोजन, आयुष काढ़ा आदि की उत्तम व्यवस्था है तथा ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के लक्षण है परंतु उनके घर में आयसोलेट होने की सुचारु व्यवस्था नहीं है, वे यहाँ आकर उपचार पा सकते हैं और इस प्रकार अपने परिवार एवं अन्य लोगों को भी संक्रमित होने से बचा सकते हैं।