एक हफ्ते में यदि प्रशासन ने नहीं की एमबीबीएस डॉक्टर की व्यवस्था,लगा देंगे ताला- विधायक लारिया
शासन की गाइडलाइन के अनुसार लगा देंगे स्वास्थ्य केंद्र में ताला विधायक लारिया प्राशु जैन जरुआखेड़ा
सागर –
मध्य प्रदेश के मुखिया के द्वारा गरीबों को 5 माह का राशन निशुल्क देने के लिए जरुआ खेड़ा राशन दुकान आए नरयावली विधानसभा के विधायक माननीय प्रदीप लारिया मैं हितग्राहियों को गेहूं का वितरण किया एवं गरीबों ने शिकायत की हमारी पर्ची नहीं है तो उन्होंने ग्राम की सचिव से बोला इनकी आई स्थाई पर्ची बनाकर इन्हें 5 महीने का राशन वितरण कराएं
जरुआ खेड़ा में 2 साल से उठ रही एमबीबीएस डॉक्टर की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहुंचे विधायक जी जिन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कम स्टॉप एव व्यवस्थाओं से नाराज भी क्षेत्रीय विधायक स्वास्थ्य अमले को कहा सुधर जाओ अगर एक हफ्ते में यदि प्रशासन ने नहीं व्यवस्था तो शासन की गाइडलाइन के अनुसार लगा देंगे स्वास्थ्य केंद्र में ताला विधायक लारिया
अगर आप डॉक्टर की व्यवस्था नहीं कर सकते हो तो यहां का स्वास्थ्य केंद्र बंद कर देना चाहिए जहां डॉक्टर नहीं वहां स्वास्थ्य केंद्र होने का मतलब ही क्या है क्योंकि हमारे लिए यहां की जनता ने चुनकर प्रतिनिधि बनाया बहुत समय से यहां की जनता बहुत शांति का परिचय देती आ रही है लेकिन जब किसी चीज की हद पार हो जाती है तो फिर जनता अब रोड पर उतर कर आंदोलन करेगी विधायक जी ने कहा मैं जनता के साथ रहूंगा