ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से 7 मरीजों  ने जीती कोरोना की जंग

0
11

ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से 7 मरीजों  ने जीती कोरोना की जंग

सागर-

ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से शनिवार को सुखद खबर आई यहाँ उपचार करवा रहे कोरोना संक्रमित 7 मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। समाजसेवी संस्था महिला स्वाभिमान मंडल द्वारा संचालित हेल्प डेस्क के प्रमुख एवं समिति के प्रदेश समन्वयक राजेश रिंकू नामदेव ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर कोविड केयर सेंटर में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं एवं समय समय पर सागर विधायक मा. शैलेन्द्र जैन  एवं निगमायुक्त आर.पी. अहिरवार द्वारा उपचाररत मरीजों व उनकी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। राजेश रिंकू नामदेव ने स्वस्थ हुए मरीजों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

        उन्होंने बताया ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से अब तक लगभग 91 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है। संस्था के सदस्य प्रतिदिन सुबह से खाना, काड़ा, नास्ता, योग का व्यवस्थित वितरण कराने में योगदान दे रहे है। साथ ही  मरीज के परिजनों को कोरोना से बचने बचाव एवं भर्ती मरीजों की हर कुशल जानकारी दी जाती है एवं स्वस्थ हुए मरीजों को कोरोना से बचाव हेतु जरूरी दिशा निर्देश विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिए गए।

        इस अवसर पर नोडल अधिकारी पूरन अहिरवार, सहायक अधिकारी दिनेश कन्नोजिया, राजेश रिंकू नामदेव, डॉक्टर रवि मिश्रा, डॉ. हरीश राज, डॉ. भूपेन्द्र सिंह यादव, अनिल गुप्ता, नर्सिंग स्टाफ में ताहिरा बेगम, पूजा चौरिसया, सपना द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी में उपचार कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here