गरीब-निर्धन-दिव्यांग द्ररिद नारायण ब्राह्मणों को राशन की व्यवस्था करके कांग्रेस सेवादल ने मनायी परशुराम जयंती
_________
सागर-
शहर कांग्रेस सेवादल ने बडे बाजार के रामबाग मंदिर प्रांगण पर गरीब-निर्धन-दिव्यांग और मजदूरी करने वाले 15 द्ररिद नारायण ब्राह्मणों को राशन के पैकिट देकर उनकी तकलीफ को थोडा सा कम करके परशुराम जयंती मनायी।
इस दौरान भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का पूजन कर जय परशुराम जी के नारों का उद्घोष किया और ईश्वर से जल्द से जल्द इस महामारी को समाप्ति के लिये प्रार्थना की।
आज के राशन वितरण मे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पं.अमित दुबे रामजी का विशेष योगदान रहा।
सेवादल अध्यक्ष ने सभी विप्रों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,मास्क लगाने,साफ-सफाई रखने और नजदीक के वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की।
आज शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,लकी यादव,अरविंद राजपूत,विधाचरण गुप्ता,दीपक नागार्च,अर्जुन नागार्च,छोटू शुक्ला,निक्की यादव,साहिल नामदेव,गगन,नवीन,आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे।