सागर के 9 निजी चिकित्सालयों सहित 25 चिकित्सालयों में निःशुल्क होगा गरीब कोरोना मरीजों का इलाज -कलेक्टर सिंह
आयुष्मान योजना से लाभान्वित होने हेतु नागरिक कोरोना जाँच कराते समय अपनी समग्र परिवार आईडी कार्ड की जानकारी अवश्य दें
निजी चिकित्सालय परिसर में भी बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
सागर –
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु मध्यप्रदेश शासन के निर्देशनुसार आयुष्मान कार्ड धारक कोरोना मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा।
इसके लिए सागर के 25 हॉस्पिटलों में बीएमसी, जिला चिकित्सालय, सभी सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों में बने कोविड केयर सेंटर सहित 9 निजी चिकित्सालयों क्रमशः सागरअस्पताल, राय अस्पताल, सूर्या लाइफ केयर अस्पताल , आयुष्मान अस्पताल ,भाग्योदय अस्पताल,सुयस अस्पताल, सुकृत अस्पताल ,चेतनय अस्पताल एवं बालाजी अस्पताल में आयुष्मान हितग्राही कोरोना मरीज के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करें, उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने आयुष्मान योजना के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
कलेक्टर सिंह ने कहा की पात्र आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए सीटी स्कैन से लेकर समस्त प्रकार की जांच एवं एंबुलेंस सुविधा आदि भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
इसकी मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी अखिलेश जैन अपर कलेक्टर को बनाया गया है ।
ऐसे गरीब नागरिक जो कोरोना संक्रमित हैं व जिनकी समग्र आईडी बीपीएल कार्ड से लिंक है, खाद्यान पात्रता पर्ची से अनाज लेते है वे अपनी पात्रता अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल परिसर में बने आयुष्मान हेल्प डेस्क के माध्यम से बनवा सकते है। वर्तमान कोविड महामारी के चलते सुरक्षा हेतु मरीज के परिजन का आयुष्मान कार्ड होने पर भी निःशुल्क इलाज किया जा सकता है।
आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समस्त निजी चिकित्सालय में भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केंद्र स्थापित किये जा रहे है। यदि मरीज का आयुष्मान कार्ड नहीं है और वह इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करता है तो वह अपना कार्ड बनवा सकता है।
शासन स्तर पर समस्त कोरोना संक्रमण इलाज की कीमतों में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सभी निजी चिकित्सालय शासन के द्वारा तय की गई कीमतों के अनुसार ही इलाज को सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही जिले की फीवर क्लिनिक, कोविड केयर सेंटर की भी समीक्षा कर ग्रमीण स्तर पर सभी होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के निर्देश दिए। क्योंकि कोरोना संक्रमितों द्वारा कोरोना गाइडलाईन का पूर्ण पालन होमआइसोलेशन में नहीं किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारी सख्त कदम उठाये और अधिक से अधिक कोरोना मरीजों को सीसीसी में भर्ती कराएं।
किल कोरोना सर्वे अंतर्गत जिले में 2 स्तर पर टीमें कार्यरत हैं जिनमे 1 टीम के सदस्यों द्वारा नागरिकों की स्क्रीनिंग कर कोविड लक्षणों से युक्त नागरिकों की लिस्ट सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी एवं दूसरी टीम आवश्यक इक्विपमेंट्स सहित उक्त लिस्टेड नागरिकों की जाँच घर पहुंच कर करेगी एवं आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। इसकी पुख्ता मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कोविड सहायता केन्द्रों के माध्यम से आवश्यकता अनुसार प्राथमिक चैकअप पश्चात नागरिकों को दवाएं आदि दी जाएं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, एसडीएम सागर पवन वारिया, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंद्रराज सिंह ठाकुर, डॉ सुरेश बौद्ध, डॉ अभिषेक ठाकुर , डॉक्टर विपिन खटीक ,कपिल पाराशर सहित समस्त निजी चिकित्सालय की संचालक डॉक्टर अधिकारी मौजूद थे।