विधायक शैलेंद्र पहुंचे चिरायू की कोविड आईसीयू , पीपीई किट में युवा नेता की काउंसलिंग की
सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल स्थित चिरायु हॉस्पिटल पहुंच कर वहां कोविड आईसीयू में भर्ती भाजपा नेता वीरेंद्र पिंटू बोहरे से पीपीई किट पहनकर मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। लगभग 15 मिनट तक विधायक शैलेंद्र ने वीरेंद्र बोहरे की काउंसलिंग की।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता वीरेंद्र बोहरे कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गए थे और उनके फेफड़े लगभग 90% संक्रमित हो गए थे। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने वीरेंद्र बोहरे को स्वयं के खर्चे पर भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों से उनके इलाज हेतु सभी संभव उपाय करने के लिए आग्रह किया था। यहाँ उनकी हालत में अधिक सुधार न होने का कारण विधायक जैन ने उन्हें तत्काल भोपाल के चिरायु अस्पताल में शिफ्ट किया।
विधायक जैन सुबह शाम चिरायु अस्पताल प्रबंधन से वीरेंद्र के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहते हैं और इसी दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि लंबे समय तक अस्पताल में रहने के कारण वीरेंद्र मानसिक रूप से हताश हो रहे हैं। तब विधायक जैन ने निर्णय लिया कि वे स्वयं चिरायु अस्पताल के कोविड आईसीयू में जाकर वीरेंद्र बोहरे से बातचीत करकज उनका मनोबल बढांएंगे व उनके नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदलने का प्रयास करेंगे। आज चिरायू अस्पताल पहुंचकर उन्होंने वीरेंद्र से मुलाकात की, उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि मेरा छोटा भाई जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेगा। विधायक जैन ने कहा कि मेरा कर्तव्य है कि संकट की घड़ी में अपने लोगों के साथ उनका संबल बन कर रहूं और यही मैं कर रहा हूं।