नगर निगम आयुक्त ने नगर दण्डाधिकारी एवं निगम अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र में बनाये जा रहे कोविड सहायता केन्द्र पर पहुचकर निरीक्षण किया
संर्दी, खांसी एवं बुखार के मंद लक्षण हो तो नागरिकगण अपने वार्ड के नजदीकी केन्द्र पर पहुॅचकर निःषुल्क जांच कराकर घर पर ही स्वस्थ्य हो सकते है: निगमायुक्त
सागर-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उसपर नियंत्रण करने हेतु कलेक्टर श्री दीपकसिंह के निर्देषानुसार नगर निगम ़क्षेत्र अंतर्गत 16 कोविड सहायता केन्द्र बनाये गये है जिसके अंतर्गत सोमवार को प्रातः 11 बजे विठ्ठलनगर, सुभाषनगर वार्ड, संतकबीर वार्ड कोरी समाज धर्मषाला, भगतसिंह वार्ड स्थित सरस्वती षिषु मंदिर, गौरनगर सिंधी धर्मषाला, गोपालगंज लाल स्कूल में बनाये गये कोविड सहायता केन्द्रों पर किये गये जा रहे कार्यो का नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल.वर्मा, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे सहित निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने इन सभी कोविड सहायता केन्द्रों पर आने वाले नागरिकों जानकारी ली इसके अलावा उन्होंने कोविड सहायता केन्द्रांें पर जाकर पंजीयन रजिस्टर चेक किया और वहाॅ पदस्थ कर्मचारियों से केन्द्र से संबंधित जानकारी लेकर चर्चा करते हुये कहा कि यदि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी हो तो तत्काल मुझे अवगत कराये। इस दौरान उन्होनें केन्द्र पर आये नागरिकों से उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली और उनके स्वस्थ्य होने की शीघ्र कामना की। निरीक्षण के दौरान उन्होेंने सभी मोहल्ला समिति के सदस्यों सहित स्वयंसेवी संस्थाआंे के सदस्यों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने वार्डो से संबंधित नागरिक जिन्हें सर्दी, खांसी एवं बुखार लक्षण है तो उन्हें इन केन्द्रों पर आने हेतु प्रेरित करें जहाॅ पर स्वास्थ्य विभाग की आर.आर.टी.टीम जांच करा कर रही है साथ दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिससे आपके वार्ड के व्यक्ति जिन्हें सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण महसूस हो रहे है ऐसे लोेगो का इलाज उनके वार्ड में हो सकें और घर पर ही व्यक्ति दवाईयाॅ का सेवन कर स्वस्थ्य हो सकते है। जिससे कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ा जा सकें।