नगर विधायक एवं निगमायुक्त की उपस्थिति में ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को वापिस लौटे
सागर-
नगर निगम द्वारा बनाये ज्ञानोदय छात्रावास कोविड केयर सेंटर में 71 मरीज आईलेट थे जिसमें से 14 भर्ती मरीजों पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर नगर विधायक मान.शैलेन्द्र जैन एवं निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार, निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे की उपस्थिति में अपने घर को वापिस लौट गये।
इस अवसर पर नगर विधायक मान.शैलन्द्र जैन एवं निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने सभी 14 व्यक्त्यिों को अपने घर वापिस लौटते समय फल वितरित कर उन्हें अच्छे स्वास्थ की शुभकानायें दी।
विधायक शैलेंद्र जैन बताया ने बताया कि आज जो मरीज यहां से स्वस्थ होकर वापस जा रहे हैं उनके चेहरे पर मुस्कान है संतुष्टि का भाव है कोविड केयर सेंटर के प्रति लोगों के मन में जो भाव है या इन सेंटर के संबंध में जो गलत बातें फैलाई जा रही हैं उनका आज निश्चित रूप से पटाक्षेप हुआ है लोगों को जो सुविधाएं इन सेंटर में मिली हैं वह अपना अनुभव साझा कर रहे हैं उनके अनुभवों से ऐसे लोगों को जो संक्रमित होने के बाद आइसोलेट होने के लिए जिनके घर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है उनके मन में इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन होने के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ऐसे लोग जिनमें लक्षण हैं अपना टेस्ट कराएं और पॉजिटिव आने पर उन्हें
संस्थागत कोरणटाइन के लिए अच्छे सेंटर उपलब्ध है
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त ने बताया कि इन कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों की लगातर माॅनीटिरिंग की जा रही है और उन्हें समय पर दवाईयाॅं, योग एवं प्राणायाम कराया जाता है और पीने के लिये काढा दिया जा रहा है इसके साथ ही समय पर चाय, नाष्ता और भोजन दिया जा रहा है जिससे अन्य मरीजों के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार हो रहा है और आषा है कि जो भी मरीज शेष रह गये है वह भी शीघ्र ही स्वस्थ्य होकर अपने घर को वापिस हो जायेंगे।