नगर निगम आयुक्त ने निगम उपायुक्त एवं जिला चिकित्सालय के अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय स्थित कोविड फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने नगर दण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, डाॅ. विपिन खटीक सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने फीवर क्लीनिक पर आ रहे व्यक्तियों की सेम्पिलिंग हेतु किये जा रहे कार्यो से संबंधित जानकारी लेकर निर्देश दिये कि नागरिकों की सुविधा हेतु पंजीयन एवं दवाईयाॅ वितरण के पृथक -पृथक से काऊंटर बनाये जाने और फीवर क्लीनिक पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्यक कराये। उन्होने फीवर क्लीनिक के आस पास पेयजल, छाया सहित साफ सफाई रखने के निेर्देश संबधितों को दिये।
इस भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने जानकारी दी कि इस फीवर क्लीनिक के माध्यम से किये जा रहे सेम्पिलिंग जो लिये जाते है उसे बी.एम.सी.या जिला चिकित्सालय मे भर्ती होने हेतु भेज दिया जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और अगर किसी नागरिक में सामान्य लक्षण यानि सर्दी, खांसी एवं बुखार है तो उसे दवाईयों की किट देकर घर में ही आईसोलेट करने की सलाह दें और अगर उसके घर में जगह नहीं है तो उस नागरिक को घबराने की आवश्कता नहीं है और इसके लिये नगर निगम द्वारा नगर निगम द्वारा बनाये गये ज्ञानोदय छात्रावास एव ंबीडी अस्पताल कोविड केयर सेंटर में जाकर आईसोलेट हो सकते है जहाॅ नाश्ता, खाना, पेयजल एवं रहने के साथ ही आयुवेर्दिक काढा भी दिया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य हेतु योगा प्राणायाम भी कराया जा रहा है एवं 24 घंटे चिकित्सकों की निगरानी में समय समय पर इलाज भी किया जा रहा है। यदि किसी भी नागरिक को इसके बाद भी कोविड के लक्षणों की कोई आशंका हो तो वह अपने नजदीकी वार्ड में नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड सहायता केन्द्र मंे जाकर जांच करा सकते है ।
भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय से हीरालाल जी, स्वच्छता निरीक्षक सहित जिला चिकित्सालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे