सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया राशन दुकानों का निरीक्षण कर सोशन डिस्टेंसिंग के साथ राशन वितरण करने की दी हिदायत

सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया राशन दुकानों का निरीक्षण कर सोशन डिस्टेंसिंग के साथ राशन वितरण करने की दी हिदायत

सागर-

शनिवार को सागर विधायक शैलेन्द्र जैन सागर नगर के अम्बेडकर एवं पंतनगर वार्ड की राशन दुकानों पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि पंतनगर दुकान पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं दुकानदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एवं शाम की पाली में 30-30 हितग्राहियों को चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे सुविधा अनुसार बिना भीड़ लगाए लोगों को सरलता से राशन उपलब्ध हो रहा है, परंतु शाम की पाली में सर्वर ना मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके संबंध में विधायक जैन ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक से बात की। इसके बाद उन्होंने प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति फैज अहमद से दूरभाष पर चर्चा कर उनसे आग्रह किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार इस कोरोना काल में सर्वर ना होने की स्थिति में हितग्राहियों को बिना अंगूठा लगाए रजिस्टर पर एंट्री करके राशन उपलब्ध करा दिया जाए। ताकि लोगों को बार-बार ना आना पड़े क्योंकि लॉकडाउन का समय और लोगों का घर से से निकलना अपने आप में कठिन है। उन्होंने दुकानदार को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करेंगे और जिस हितग्राही को जितना सामान दिया जाना है, वह पूर्णता उपलब्ध कराएंगे। इसमे कोई भी शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई माह का राशन अभी लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जून माह का राशन 15 तारीख तक लोगों को उपलब्ध हो जाएगा। यह राशन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं लोगांे द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया। विधायक जैन ने उपस्थित नागरिकों से से कहा कि, कोविड-19 की गाइड लाइंस का पालन करें साथ ही लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं घर पर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुये अपनी सुरक्षा स्वयं करे, समय-समय पर हाथ धोते रहे। अति आवश्यक कार्य आने पर ही घर से निकले।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top