कलेक्टर ने बीना की शासकीय चिकित्सालय एवं ट्रिपल सी का किया निरीक्षण
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह ने बीना भ्रमण के दौरान बीना के शासकीय चिकित्सालय एवं कोविड केअर सेंटर ,वैक्सीनेशन सेंटर ,फीवर क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक , तहसीलदार संजय जैन, सीएमओ आर सी राजोरिया, बीएमओ डॉ संजीव अग्रवाल , एसडीओपी श्रीमती प्रिया सिंह सहित अधिकारी एवं डॉक्टर से मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि फीवर क्लीनिक में मंद लक्षण वाले व्यक्तियों की शत प्रतिशत सैंपलिंग कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास घर पर आइसोलेशन की व्यवस्था ना हो उनको कोविड केअर सेंटर में एडमिट करें और इलाज प्रारंभ कराएं । उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक में आने वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट भी प्रदान की जाए जिन को मंद लक्षण या अधिक लक्षण हैं। उनको भी किट प्रदान कर उपचार प्रारंभ कराएं।
कलेक्टर सिंह ने बीना में हो रहे वैक्सीनेशन का भी निरीक्षण किया । उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर निर्देश दिए कि प्रथम डोज़ लगवा चुके व्यक्तियों को जिनकी समय अवधि पूर्ण हो गई है उनको चिन्हित कर दूसरा डोज अवश्य लगवाएं ।
कलेक्टर सिंह ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सेंटर में ऑक्सीजन, दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य संसाधन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी पारी के हिसाब से अपनी सेवाएं सुनिश्चित करें।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि ट्रिपल सी में गंभीर स्थिति में आने वाले व्यक्तियों को तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर करें जिससे उनको तत्काल उपचार प्रदान किया जा सके।