संत रविदास भवन मकरोनिया कोविड केअर सेंटर से आज फिर 6 व्यक्तियों ने जीती कोरोना की जंग

0
15

संत रविदास भवन मकरोनिया कोविड केअर सेंटर से आज फिर 6 व्यक्तियों ने जीती कोरोना की जंग’

सागर –

उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के संत रविदास भवन  मैं बनाए गए कोविड केयर सेंटर से शनिवार को सुखद खबर आई कि यहाँ उपचार करवा रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 6  व्यक्ति स्वस्थ होकर कोरोना की जंग जीत कर अपने घर के लिए रवाना हुए।

सागर अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया ने बताया ने कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार एवं कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर कोविड केअर सेंटर में समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं । सेंटर पर विकास खंड मेडिकल अधिकारी द्वारा डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी में उपचार कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार को 6 व्यक्ति उपचार पश्चात पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हुए।

अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया ने बताया कि जो व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं उन्हें यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अगले 7 दिनों तक घर पर ही रहेंगे और चिकित्सकों द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का शत प्रतिशत पालन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here