होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

रहली कोविड केयर सेंटर का कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने किया निरीक्षण

रहली कोविड केयर सेंटर का कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने किया निरीक्षण 10-10 लीटर के दो कन्संट्रेटर व दो एलसीडी टीव्ही लगवाई ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

रहली कोविड केयर सेंटर का कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने किया निरीक्षण

10-10 लीटर के दो कन्संट्रेटर व दो एलसीडी टीव्ही लगवाई

सागर –

  कोरोना संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिये लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा रहली समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड केयर सेंटर की शुरुवात पिछले हफ्ते करवाई  गई थी ।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने,शुक्रवार को  सेंटर का निरीक्षण किया एवं जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई,उन्होंने कोविड वार्डो में घूम कर मरीजो से उनके हालचाल जाने,एवम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।डॉक्टर बसंत नेमा द्वारा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की मांग की गई थी

मंत्री भार्गव ने  भृमण के दौरान उन्होंने 10-10 लीटर वाले दो कन्संट्रेटर,मरीजो के मनोरंजन के लिये दोनों वार्डो में एलसीडी टीव्ही तत्काल उपलब्ध कराई,

बाहर से आने वाले स्टाफ के लिये रुकने के लिये होटल राम राजा पैलेस के मालिक देवराज सोनी द्वारा निःशुल्क व्यवस्था कराई गई है इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर,स्टाफ,एवं एम्बुलेंस की व्यबस्था  करने का आश्वासन दिया।कोविड केयर सेंटर में मदद के लिये नगर के जागरूक लोग भी योगदान दे रहे है कोविड केयर ग्रुप,को का के रओ ग्रुप,द्वारा भी लगातार मदद की जा रही है।इस दौरान एसडीएम जितेंद्र पटेल, तहसीलदार संदीप तिवारी,सीएमओ ज्योति शिवहरे,थाना प्रभारी रोहित मिश्रा,डॉक्टर अरविंद पटेल,डाक्टर एन एस राजपूत,आर एस आई धनंजय गुमास्ता,एस के चैबे,प्रो.इरफान खान,शिक्षक गोविंद ठाकुर,शिव शंकर रैकवार, पंकज शर्मा पत्रकार,ईश्वर नायक,प्रमेन्द्र शुक्ला, लोकेश पुरानी,वीरेंद्र दुबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।।

[wps_visitor_counter]