नगर विधायक एवं निगमायुक्त ने किल कोरोना-3 अभियान के तहत् बनाये कोविड सहायता केंद्रों का शुभारंभ किया

नगर विधायक एवं निगमायुक्त ने किल कोरोना-3 अभियान के तहत् बनाये कोविड सहायता केंद्रों का शुभारंभ किया

सागर-

सागर(सिटी)। नगर विधायक शैलेन्द्र एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने संतकवरराम वार्ड स्थित झूलेलाल धर्मशाला एवं संतकबीर वार्ड स्थित कोरी समाज धर्मषाला गांधी पार्क में स्थापित किये गये किल कोरोना-3  अभियान के तहत् कोविड सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया।

       नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कोविड सहायता केंन्द्र का शुभारंभ करते हुये कहा है कि कोविड के शुरूआत में लक्षणों का पता चल जाय तो उस मरीज घर में ही दवाईयाॅ देकर इस कार्य से कोरोना के संक्रमण बढने से रोका जा सकता है तभी हम इस कोरोना के फैलने की चैन को तोडने में सफल होंगे। इसलिये इस कार्य में लगाये गये कर्मचारी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी और सावधानी पूर्वक करें। उन्होने इस कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाय और सर्दी, खांसी, बुखार के ऐसे व्यक्तियों के परिवारों को चिन्हित कर सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग भी करायी जाय तथा उन्हें घर पर ही मेडीकल किट दी जाय जिससे ऐसे व्यक्ति घर ही रहकर स्वस्थ्य हो सकते है तभी हम कोरोना की चैन को तोड़ने में सफल होगें।

निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने कहा कि इन कोरोना कोविड सहायता केन्द्रों के खुले जाने से नागरिकों को अपने वार्ड स्तर पर ही प्राथमिक जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है जिसे लेकर वह पहिले सीधे अस्पताल जाया करते थे और वहाॅ पर भीड़ एकत्रित होती थी और घंटों अपनी जांच का इंतजार करना पड़ता था लेकिन शासन के निर्देषानुार इन कोविड सहायता केन्द्रों पर अब यह जांच की सुविधा उनके वार्ड में ही कर दिये जाने से नागरिकों को सुविधा प्राप्त होगी और इन कोविड सहायता केन्द्रों  नागरिकों द्वारा जांच कराये जाने से अस्पताल जाने से बचेंगे और उन्हें वार्ड में ही जांच की सुविधा मिल जायेगी। निगमायुकत ने कोविड सहायता केन्द्रों से संबधित वार्ड के सफाई दरोगा, करसंग्राहक और जोन को निर्देष दिये कि अपने-अपने वार्ड से संबंधित जोन प्रभारी मोहल्ला समितियों के सदस्यों से समन्वय कर संभावित लक्षययुक्त व्यक्तियों को इन कोविड सहायता केन्द्रो में लाने हेतु प्रेरित करेंगे और कोविड सहायता केन्द्र पर स्थानीय जनप्रतिनिधयो, मोहल्ला समिति के सदस्यों, स्वयंसेवी संस्थाओे एवं आम नागरिकों को भी शामिल करते हुये सक्रिय करेंगे इन केन्द्रों में कोविड के संभावित लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर जांच हेतु भी प्रेरित करेंगे।

       इस  अवसर पर संतकबीर एवं संतकवराम वार्ड के पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र खटीक,  पूर्व एल्डरमेन विषाल खटीक सहित दोनों वार्डो से जुगल प्रजापति, संतोष पंडा, अंकित साहू, हरीराम लहरवानी, मोहनलाल सदानी, अनिल लालवानी, मोहनलाल सौम्या, अषोक बुधवानी, मुकेष परभानी, चंद्रलाल बुधवानी, हीरनदास, स्वच्छता निरीक्षक विकास गुरू, संबंधित वार्ड के सफाई दरोगा एवं करसंग्राहक सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top