होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

जनसामान्य की सुविधा के लिए जिले में शुरू हुई पहल पंचायत भवन में प्रारंभ हुए पंचायत औषधि केन्द्र

जनसामान्य की सुविधा के लिए जिले में शुरू हुई पहल पंचायत भवन में प्रारंभ हुए पंचायत औषधि केन्द्र सागर – बुधवार को ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

जनसामान्य की सुविधा के लिए जिले में शुरू हुई पहल

पंचायत भवन में प्रारंभ हुए पंचायत औषधि केन्द्र

सागर –

बुधवार को ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले द्वारा विकासखण्ड देवरी में ग्राम पंचायत गौरझामर, कांसखेडा एवं ग्राम पंचायत महाराजपुर में पंचायत औषधि केन्द्र प्रारंभ कराये। डॉ. गढ़पाले द्वारा बताया गया कि, कोविड 19 संक्रमित होम आईसोलेटेड मरीजों को शासन निर्देशानुसार घर-घर पहुंचकर मेडीसिन किट वितरित की जा रही है। इसके अलावा सागर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में संभावित संक्रमित मरीजों एवं सर्दी, खांसी एवं बुंखार के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिये ग्राम पंचायत भवन में पंचायत औषधि केन्द्र प्रारंभ कराये है। इन पंचायत औषधि केन्द्रों में शासन निर्देशानुसार जो मेडीसिन किट दी जा रही है उसके साथ-साथ आयुष विभाग की दवाईयां, काढा भी रहेंगे। पंचायत औषधि केन्द्र में महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा निर्मित मास्क, सेनेटाईजर भी वितरित किये जावेंगे। यह पंचायत औषधि केन्द्र प्रातः 10ः30 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। इन औषधि केन्द्रों का पर्यवेक्षण विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के अलावा कलस्टर का उपयंत्री नोडल अधिकारी के रूप में करेगा। सागर जिले में आज पहले दिन 150 पंचायत औषधि केन्द्र प्रारंभ किये गये है। आागामी 5 दिवसों में जिले की सभी 734 ग्राम पंचायतों में पंचायत औषधि केन्द्र प्रारंभ कर दिये जावेंगे। पंचायत औषधि केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के अमले का भी सहयोग लिया जावेगा। पंचायत औषधि केन्द्र प्रारंभ होने से व्यक्तियों को ग्राम में ही मेडीसिन उपलब्ध हो सकेगी। इन औषधि केन्द्रों में समस्त प्रकार की दवाईयां विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किये जा चुके हे। समस्त सीईओ जनपद पंचायत को भी उक्त संबंध में व्यापक निर्देश जारी किये जा चुके है।

[wps_visitor_counter]