डॉक्टर आपसी समन्वय एवं प्रबंधन कर करें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज -कमिश्नर शुक्ला

0
75

डॉक्टर आपसी समन्वय एवं प्रबंधन कर करें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज -कमिश्नर शुक्ला

सागर –

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के समस्त डॉक्टर आपसी समन्वय एवं प्रबंधन के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों का अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित करें जिससे वह स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर जा सके । उक्त निर्देश बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित  समीक्षा बैठक में दिए ।

कमिश्नर शुक्ला ने निर्देश दिए कि आईसीयू, एच डी यू ,सारी वार्ड के मरीजों को डिस्चार्ज करने के लिए  कमेटी बनाई गई है ।डॉक्टर की टीम उनकी जांच करके यह तय करेंगे किसको डिस्चार्ज किया जा सकता है, किसको नहीं। उन्होंने बीएमसी में दवा, ऑक्सीजन  की  उपलब्धता की समीक्षा की।

 इस अवसर पर अधिष्ठाता  डॉ आर एस   वर्मा ,अधीक्षक  डॉक्टर एस के पिप्पल निगम उपायुक्तडॉ  प्रणय  कमल खरे हाइट कंपनी मैनेजर विजय कुमार एवं सभी विभाग अध्यक्ष तथा डॉक्टर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here