Monday, January 12, 2026

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

Published on

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है
– मंत्री गोविंद राजपूत
सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बड़ी प्रसन्नता का विषय है सारे प्रदेश में और सारे देश में आज हम युवा शक्ति, युवा साहस के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मना रहे हैं और आज योग दिवस के रूप में हम सब यहां इस खेल प्रांगण में पीटीसी ग्राउंड पर बैठे हम सब जानते हैं स्वामी विवेकानंद जी केवल एक संत नहीं थे बल्कि वह युवाओं के विचार साहस और आत्मविश्वास के प्रतीक थे। उन्होंने हमेशा कहा डरो मत, साहस के साथ आगे बढ़ो जब तक हमारा लक्ष्य हासिल न हो तब तक आगे बढ़ते रहो, आज इस सिद्धांत लेकर जो युवा आगे चल रहे हैं वह अपने लक्ष्य को हासिल भी कर रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास की भरपूर शक्ति भी प्रतीत होती है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत आज युवा दिवस के अवसर पर पीटीसी मैदान में योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज हम सब लोग स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक संकल्प लें कि हम डर नहीं साहस के साथ चलेंगे, निराश नहीं आत्मविश्वास अपनाएंगे और अपने कर्मों से एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे।
 आज योग दिवस है। हम देखते हैं जो सूर्य नमस्कार हम लोग कर रहे हैं यह सूर्य नमस्कार सूर्य केवल एक तारा नहीं है हम सबके लिए शक्ति, साहस, का स्रोत है। सूर्य के प्रकाश से हमारे शरीर को विटामिन डी की प्राप्ति होती है जिससे हमारा शरीर मजबूत और स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में बहुत व्यस्तताएं होती हैं हर आदमी कहीं ना कहीं व्यस्त है पर अगर वह थोड़ा सा भी समय सूर्य नमस्कार को देता है तो सूर्य नमस्कार एक ऐसी प्रक्रिया है कि बहुत कम समय में हम प्राणायाम के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते। जब हम बीमार होते हैं जब कभी तनाव होता है तब हमें ऐसा लगता है कि हम डॉक्टर के पास जाएं लेकिन आज के जमाने में हम देखते हैं कि डॉक्टर भी कहता है कि आप थोड़ा समय अपने अन्य  काम के अलावा शरीर को भी दें चाहे पैदल चले, खेल  खेले, योग करें और कुछ नहीं कर पा रहे हो तो सबसे सीधा सरल साधन है सूर्य नमस्कार जो आपके घर में छोटी सी जगह में बहुत बड़ी जगह नहीं चाहिए बहुत बड़ा बगीचा नहीं चाहिए कोई खेलने के लिए ग्राउंड होनी चाहिए हम अपने छोटी से घर में भी इस प्राणायाम को कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हम सब यह योग करने बैठे हुए हैं और में आशा करता हु कि हम सब आगे भी ऐसे योग करते रहेंगे और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री श्याम तिवारी, संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, एसडीएम श्री अमन मिश्रा, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री एसपीएन बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती निगम, जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर, श्री संतोष सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं आम नागरिक मौजूद थे।

Latest articles

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी...

Sagar News: पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण

पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण सागर। शहर...

हफसिली डेयरी स्टेट बदहाली का शिकार: तीन साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते पशुपालक

हफसिली डेयरी स्टेट बदहाली का शिकार: तीन साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते...

More like this

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी...

Sagar News: पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण

पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण सागर। शहर...
error: Content is protected !!