पुलिस की सुस्ती से खफ़ा यादव महासभा, सौपा एसपी को ज्ञापन
सागर। अखिल भारतवर्षीय जिला यादव महासभा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी लोकेश कुमार सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपकर आपराधिक घटनाओं के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।
ज्ञापन महासभा के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मेडिकल कॉलेज सागर में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत अमोल यादव पर 18 जनवरी की रात्रि करीब 3 बजे ड्यूटी के दौरान गोलू रैकवार एवं तन्नू रैकवार, निवासी मनोरमा कॉलोनी द्वारा प्राणघातक हमला किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर महासभा ने नाराजगी जताई। साथ ही घटना में शामिल अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कॉल डिटेल के माध्यम से कर उन्हें भी आरोपी बनाए जाने की मांग की गई।
दूसरे मामले में बताया गया कि 18 जनवरी शाम करीब 7:30 बजे विश्वविद्यालय सागर की घाटी क्षेत्र में यश यादव, निवासी इतवारी टोरी, से लकी कोरी, तुत्तु रैकवार एवं केश सोनी द्वारा चाकू से हमला कर 30 हजार रुपये लूट लिए गए। आरोप लगाया गया कि तीनों आरोपी छप्पन गैंग से संबंधित हैं, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इसके अलावा ज्ञापन में श्री देव गोवर्धन मंदिर, रमझिरिया में 13 जनवरी की रात हुई चोरी का भी उल्लेख किया गया। बताया गया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर उसमें रखी राशि चोरी कर ली, जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यादव महासभा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगा।

