गाय से बेरहमी का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के अशोकनगर शहर में एक युवक द्वारा सड़क पर खड़ी गाय के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। यह घटना शहर के आज़ाद मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां युवक पहले गाय को लात मारता है और फिर डंडे से उस पर लगातार हमला करता नजर आ रहा है। वीडियो में गाय की बेबसी साफ दिखाई दे रही है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
वीडियो सामने आते ही शहर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की गई।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक आज़ाद मोहल्ला निवासी राशिद खान बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार यह घटना 23 जनवरी की सुबह की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

