कोर्ट परिसर में कट्टा और चाकू के साथ दो धराये, पुलिस ने आरोपियों की घटनास्थल तक पैदल परेड कराई
सागर। गोपालगंज थाना पुलिस ने न्यायालय परिसर में देशी कट्टा और धारदार चाकू लेकर पहुंचे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को थाने से पैदल आरोपियों को घटनास्थल पर पुलिस लेकर पहुंची।
पीछा कर युवक को पकड़ा
जानकारी के अनुसार, जिला न्यायालय के पीछे पहलवान बब्बा मंदिर क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध अवस्था में स्कूटी से जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम निखिल उर्फ निक्कू पिता रामबाबू सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी पुरव्याऊ टोरी होना बताया। उसकी तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसी दौरान एक अन्य युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। जिसके पास से लोहे का धारदार खंजर जब्त किया गया है।
कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान पहुंचे थे आरोपी
मामले में दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि कोर्ट परिसर से गोपालगंज पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से देशी कट्टा और खंजर जब्त किया गया है। आरोपी पेशी के दौरान परिसर में पहुंचे थे। दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर जांच की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। मामले के अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

