MP में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित तीन की मौत
इंदौर। शहर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल शामिल हैं। घायल युवती का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे रालामंडल क्षेत्र में हुआ। डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के अनुसार, ग्रे रंग की नेक्सन कार (क्रमांक MP13 ZS 8994) में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मानसन्धु और अनुष्का राठी सवार थे। प्रखर का जन्मदिन था और चारों महू स्थित कोको फार्म में पार्टी मनाने के बाद इंदौर लौट रहे थे। कार प्रखर चला रहा था।
पुलिस के मुताबिक, सभी कार सवार नशे की हालत में थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सामने चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मानसन्धु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
मृतक और घायल सभी इंदौर के रहने वाले बताए गए हैं। प्रेरणा बच्चन स्कीम नंबर 74, नर्मदा भवन के पास रहती थीं और ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। प्रखर कासलीवाल तिलक नगर का निवासी था। मानसन्धु भंवरकुआं क्षेत्र का रहने वाला था, जिसके परिवार का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। घायल अनुष्का राठी रॉयल अमर ग्रीन की निवासी है। प्रेरणा बच्चन का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम 4 बजे बड़वानी स्थित उनके पुश्तैनी गांव में किया जाएगा।
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गेंदर ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक-युवतियां घूमने के उद्देश्य से निकले थे, लेकिन तेजाजी नगर से पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद तीनों मृतकों के शव एमवाय अस्पताल में रखे गए हैं। पूर्व मंत्री बाला बच्चन भी अस्पताल पहुंचे।
रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। आसपास के मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है।
इस हादसे पर राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक संदेश जारी करते हुए लिखा कि इंदौर में हुए सड़क हादसे में उनके साथी और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी हादसे को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि घर की बेटी का इस तरह असमय चले जाना परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना की।

