महापौर परिषद की बैठक सम्पन्न, विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत लिए गए निर्णय
एलीवेटेड कॉरीडोर का नाम अटल पथ करने की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई
सागर। महापौर परिषद की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में एम आई सी सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री की उपस्थिति में आयोजित की गई । जिसमें नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के साथ ही निगम की आय बढ़ाने के महत्वपूर्ण विषयों पर सभी सदस्यों द्वारा चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए हैं।
बैठक में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने सुझाव दिया कि एलीवेटेड कॉरीडोर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम पर अटल पथ किया जाये जिसपर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार हाथ ठेला/फेरी वाले रेहड़ी वालों की पंचायत में मान मुख्यमंत्री जी की घोषणा के दिशा निर्देश अनुसार शहर में हाकर्स जोन प्रस्तावित किये गये। इस हेतु विभिन्न स्थानों पर हाकर्स जोन एवं दर प्रतिमाह प्रस्तावित की गई। बाजार विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर हाकर्स जोन स्थापित किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस संबंध में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी एवं निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहे जैसे शीतला माता मंदिर, वंदे मातरम् चौक, संविधान चौक सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर अगर जगह है तो ऐसे स्थानों को भी हाकर्स जोन बनाने के लिये जगह चिन्हित करने हेतु एक सप्ताह में कार्यवाही की जाये तथा चिन्हित किये गये सभी स्थानों की वीडियोग्राफी भी करायी जाये। हाकर्स जोन के लिये न्यूनतम दर रू. 1000/- निर्धारित करने की अनुशंसा सहित विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने भी सुझाव दिए।
प्रोजेक्ट मैनेजर एम.पी.यू.डी.सी. सागर का पत्र के पत्रानुसार पैकेज 6-बी अंतर्गत नगर निगम सागर, नगर पालिक मकरोनियाँ जलप्रदाय उन्नयन योजना के अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शनों के संयोजन के लिये टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा की गई गणना पत्रक अनुसार विभिन्न पाईप लाईनों की साइज अनुसार नल कनेक्शन के संयोजन की राशि लिये जाने के संबंध में दरों के निर्धारण करने हेतु निर्णय लिया गया कि टाटा प्रोजेक्ट द्वारा प्रस्तावित दरें अधिक होने के कारण एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया जो एक सप्ताह में जलप्रदाय विभाग एवं टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर दरों का निर्धारण करेगी।
निर्माणाधीन डी.डी. काम्पलेक्स कटरा बाजार सागर की शेष दुकानों के आवंटन हेतु ई-निविदा जारी की गई। जिसमें दुकान क्रमांक 10 प्रथम तल आफसेट श्री वीरेन्द्र जैन एवं दुकान कमांक 18 भू-तल पर श्रीमती कमलाबाई जैन के उच्चतम आफर को अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु निगम परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी.घटक मेनपानी आवास निर्माण एंजेसी मोन्टो कार्लाे लिमिटेड अहमदाबाद के आवेदन अनुसार मेनपानी प्रोजेक्ट के क्षतिग्रस्त भवनों का आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु महापौर परिषद प्र.क. 18 दिनांक 18.03.2025 में आंशिक संशोधन करते हुए कनेरादेव भवनों एवं महापौर परिषद पुष्टि की प्रत्याशा में जमा राशि मेनपानी के भवनों, में मरम्मत कार्य आवश्यक हाने के कारण आश्रय शुल्क की जमा राशि से रू. 2 करोड़ बिना ब्याज के ऋण के रूप में लेकर मेनपानी आवास योजना का भी नियमानुसार भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, विषय की पुष्टि की गई।
महापौर परिषद प्र.कं. 14 दिनांक 18.11.2025 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेनपानी में निर्मित आवासों की मरम्मत आदि कार्य हेतु निविदा बुलाकर कार्य कराने की स्वीकृति दी गई थी। निर्माण एंजेसी मोन्टोकार्लाे लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा मेनपानी में मरम्मत एवं सुधार कार्य करने हेतु निविदा बुलायी जाना आवश्यक न होने से विभागीय टीप अनुसार महापौर परिषद पुष्टि की प्रत्याशा में स्वीकृति दी गई , महापौर परिषद द्वारा पुष्टि की गई।
कार्यालय कलेक्टर जिला सागर का आदेशानुसार दै.वे.भो. कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक वेतन की दरों में वृध्दि की गई। अतः निगम में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी / मस्टर कर्मचारियों को आदेशानुसार बढी हुई दरों से वेतन दिये जाने की महापौर परिषद पुष्टि की प्रत्याशा में स्वीकृति प्रदान गई महापौर परिषद द्वारा पुष्टि प्रदान की गई।
अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल के निर्देश अनुसार किसी भी नगरीय निकाय में ठोस अपशिष्ट परियोजना अंतर्गत लीगेसी बेस्ट एवं अन्य कचरा दिनांक 30.06. 2026 के पूर्व निष्पादन कराया जाये। लगभग 70 हजार से 80 हजार मीट्रिक टन कचरा निष्पादन हेतु अल्पकालीन निविदा बुलायी जाना है। कार्य आवश्यक होने से महापौर परिषद पुष्टि की प्रत्याशा में अल्पकालीन निविदा जारी करने की स्वीकृति दी गई एम आई सी द्वारा विषय की पुष्टि की गई।संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल का पत्र अनुसार मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत नगर निगम सागर में पार्क एवं खेल मैदान का निर्माण कार्य हेतु राशि रू. 5.98 करोड़ की सैध्दांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। महापौर परिषद पुष्टि की प्रत्याशा में सक्षम स्वीकृति एवं निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। एम आई सी द्वारा पुष्टि की गई।
संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.भोपाल के पत्र अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त मॉनिट ए$ संबंधी मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत न.नि. सागर में 07 मंगल भवन निर्माण कार्य हेतु राशि रू. 9 करोड़ की सैध्दातिक स्वीकृति प्रदान की गई। जिस आधार पर कार्य की डी.पी.आर. तैयार की गई। महापौर परिषद पुष्टि की प्रत्याशा में सक्षम स्वीकृति एवं निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई एम आई सी द्वारा पुष्टि की गई। मुख्यमंत्री मछुआ समृध्दि योजना अंतर्गत स्मार्ट फिश पार्लर निर्माण हेतु महापौर परिषद प्रस्ताव कमांक 1
दिनांक18.11.2025 द्वारा काकागंज श्मशान घाट एवं एम.आर.एफ सेंटर के बाजू में फिश पार्लर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसमें 9 स्मार्ट फिश एक ही स्थान पर निर्माण किये जाने हेतु प्रस्ताव में संशोधन कर स्वीकृति प्रदान की गई। एम आई सी द्वारा पुष्टि की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. घटक 2.0 योजना अंतर्गत पात्र 80 हितग्राहियों की सूची एवं 178 हितग्राहियों की राशि महापौर परिषद पुष्टि की प्रत्याशा में भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। विषय की पुष्टि की गई तथा इस संबंध में एम.आई.सी.सदस्य श्री शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पी.एम.ए.वाय बी.एल.सी.घटक के जिन हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता है उनकी जानकारी संबंधित वार्ड के सभी पार्षदों की दी जावे। सागर झील बड़ा तालाब का संचालन / संधारण के संबंध में निगम आय की दृष्टि से चर्चा की गई इस संबंध में निर्णय लिया गया कि स्मार्ट सिटी सागर को पत्र भेजा जाये। इसके अलावा आय-व्यय पत्र माह जून 2025 से माह अक्टूबर 2025 तक सूचनार्थ प्रस्तुत किया गया।
बैठक में एम आई सी सदस्य पं.विनोद तिवारी, शैलेन्द्र ठाकुर, अनूप उर्मिल,श्रीमती रेखा नरेश यादव, रुपेश यादव,श्रीमती संगीता शैलेष जैन, धमेंद्र खटीक,मेघा दुबे, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया, राजकुमार पटेल, उपायुक्त एस एस बघेल, सहायक आयुक्त तबस्सुम खान, लेखाधिकारी हर्ष केसरवानी, स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरु, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी,आयुष शुक्ला,संयम चतुर्वेदी, आसिमा तिर्की, महादेव सोनी,लेखापाल अभिषेक तिवारी, कार्यालय अधीक्षक मनोज अग्रवाल, कृष्ण कुमार चौरसिया सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

