Monday, January 12, 2026

विदिशा में ज्वेलरी दुकान पर हुई डकैती के आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 13 लाख का माल बरामद

Published on

पुलिस का बड़ा खुलासा: अरिहंत ज्वैलर्स डकैती में 03 आरोपी व 02 विधि विरुद्ध बालक गिरफ्तार, कुल ₹13 लाख का मशरूका बरामद

08 विशेष टीमों की संयुक्त कार्रवाई से ज्वैलर्स डकैती का हुआ पर्दाफाश

विदिशा ब्यूरो। दिनांक 03.01.2026 को फरियादी शैलेंद्र जैन, निवासी विदिशा द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी दुकान अरिहंत ज्वैलर्स, खरीफाटक रोड विदिशा में अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए।

पुलिस के अनुसार- घटना की गंभीरता को देखते हुए उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 12/26 अंतर्गत धारा 331(6), 305(a), 310(2) एवं 311 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में अरिहंत ज्वैलर्स, खरीफाटक रोड विदिशा में घटित डकैती की गंभीर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 08 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, एसडीओपी लटेरी श्री अमरेश बोहरे एवं एसडीओपी कुरवाई सुश्री रोशनी सिंह की महत्वपूर्ण एवं नेतृत्वकारी भूमिका रही।

जांच की प्रमुख कार्यवाही:
प्रकरण के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी एवं मैदानी स्तर पर व्यापक जांच की गई, जिसमें— 260 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज (विदिशा, सिरोंज, गुलाबगंज, बासौदा, लटेरी, आनंदपुर, आरोन से गुना एवं आसपास के क्षेत्र) का सूक्ष्म अवलोकन कर वैज्ञानिक परीक्षण एवं मिलान, जिसमें जिला फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ निरीक्षक योगेंद्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही 180 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ, सतत मैदानी पतारसी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान उक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपियों को हनौतिया, आरोन रोड जिला गुना से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:
अमन पिता पप्पू वंशकार, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम रूठियाई, थाना धरनावदा, जिला गुना
राम सिंह पारदी पिता सुमेर पारदी, उम्र 26 वर्ष, निवासी हड्डी मिल वार्ड क्र. 23, थाना कोतवाली, जिला गुना
कालीचरण पारदी पिता ओमकार पारदी, उम्र 25 वर्ष, निवासी जवाहर कॉलोनी, थाना कोतवाली, जिला गुना
02 विधि विरुद्ध बालक भी प्रकरण में संलिप्त पाए गए।

कुल बरामद मशरूका:(कुल अनुमानित कीमत – ₹13 लाख)
चांदी की पायल – 21 नग
बिछुड़ी – 169 नग
बड़ी पायल – 06 जोड़ी
कमरबंद – 03 नग
बोलेरो वाहन – MP08 CB 1175

कार्रवाई में सम्मिलित टीम:
पुलिस अधीक्षक विदिशा द्वारा गठित 08 विशेष पुलिस टीमों में 150 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही—निरीक्षक आनंद राज, निरीक्षक विमलेश कुमार राय, निरीक्षक आशुतोष राजपूत, निरीक्षक गोकुल अजनेरिया, निरीक्षक संजय बेदिया, निरीक्षक राजपाल सिंह, जिला फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, निरीक्षक योगेंद्र साहू, रक्षित निरीक्षक श्री भूर सिंह चौहान, उनि रघुराज सिंह, उनि के.के. पवार, उनि गौरव रघुवंशी, उनि प्रकाश, उनि ऋतुराज, उनि एल.एन. गिरी, उनि लक्ष्मण, उनि राजेंद्र ठाकुर, उनि जयकुमार एवं उनि रोहित कौरव इन सभी अधिकारियों एवं उनकी टीम के समन्वित, सतत एवं तकनीकी प्रयासों से इस संगठित लूट कांड का सफलतापूर्वक पर्दाफाश संभव हो सका।

विदिशा पुलिस की अपील:
विदिशा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना अथवा डायल-112 पर दें। आपकी सतर्कता अपराधों की रोकथाम में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Latest articles

हफसिली डेयरी स्टेट बदहाली का शिकार: तीन साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते पशुपालक

हफसिली डेयरी स्टेट बदहाली का शिकार: तीन साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते...

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...

More like this

हफसिली डेयरी स्टेट बदहाली का शिकार: तीन साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते पशुपालक

हफसिली डेयरी स्टेट बदहाली का शिकार: तीन साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते...

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!