जैन मंदिर चोरी के विरोध में सुरखी बंद, थाने के सामने 5 घंटे तक चक्काजाम, किस आश्वासन के बाद हुआ समाप्त
सागर। सुरखी नगर में जैन मंदिर सहित हुई चोरी की घटनाओं के खिलाफ शुक्रवार को लोगों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। नगरवासियों और व्यापारियों ने एकजुट होकर बाजार बंद रखा और सुरखी थाने के सामने चक्काजाम कर दिया। महिला-पुरुष बड़ी संख्या में सड़क पर बैठ गए, जिससे करीब पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को सुरखी स्थित जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की थी। चोर मंदिर से चांदी के 19 छत्र चोरी कर ले गए थे। घटना सामने आने के बाद से ही जैन समाज और नगर के लोगों में नाराजगी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश और बढ़ गया।
इसी के चलते शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे रहवासी सुरखी थाने के सामने एकत्र हुए। लोगों ने टेंट लगाकर सड़क पर बैठते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और बढ़ते अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। लोगों ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 7 दिन का समय देने की बात कही।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारी एसपी को ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े रहे। काफी देर चली बातचीत और समझाइश के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान सुरखी में करीब पांच घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

